ताला, कंचन व सुधीर कर रहे सब जोन को लीड
दुमका : गोड्डा एवं जामताड़ा जिले में नक्सल गतिविधियों में संलिप्त रहे और विभिन्न बड़े नक्सली वारदातों में वांछित रहे जोनल कमांडर विजय दा,जोनल कमेटी सदस्य सहदेव राय उर्फ ताला दा व कंचन यादव अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है. जोनल कमांडर विजय दा ही अभी इस क्षेत्र में पूरे संगठन को नेतृत्व प्रदान कर रहा है. ताला उत्तरी सब जोन को, कंचन दक्षिणी सब जोन को तथा मध्य जोन शिकारीपाड़ा को सुधीर किस्कू लीड कर रहा है.