दुमका/रांची : रिम्स के छात्र परमिंदर मुर्मू के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ़ प्रथमदृष्टया मिरगी के कारण मौत की बात बरियातू पुलिस को बतायी गयी है़ बरियातू पुलिस को कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल पायेगा़ बिसरा सुरक्षित रखा गया है, बिसरा को जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा जायेगा़ परमिंदर मुर्मू दुमका के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के राजबांध निवासी संतन मुर्मू का पुत्र था़ संतन मुर्मू सरकारी कर्मचारी थे
और कुछ दिन पहले सेवानिवृत हुए है़ं सूचना मिलने पर छात्र के पिता , चाचा महादेव मुर्मू , चचेरा भाई व अन्य लोग रिम्स पहुंचे़ उनके आने के बाद शव को पोस्टमार्टम किया गया़ पोस्टमार्टम के बाद शव को रिम्स निदेशक कार्यालय के लिए अंतिम दर्शन के लिए रखा गया़ वहां रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव, अधीक्षक डॉ एसके चौधरी, डॉ बीपी लॉक, डॉ एसएस चौधरी, अन्य चिकित्सक ,
छात्र, छात्रा व कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी़ बाद में शव को परमिंदर के पैतृक गांव दुमका ले जाया गया़ गौरतलब है कि मंगलवार की रात परविंदर मुर्मू का शव उसके कमरा नंबर-23 से पुलिस ने बरामद किया था़