सीएम का जलाया पुतला
रोष. रामगढ़ के गोला गोलीकांड के खिलाफ भाकपा का प्रदर्शन मुख्यमंत्री का पुतला जलाते भाकपा कार्यकर्ता. दुमका नगर : रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में हुए गोली कांड के खिलाफ भाकपा(माले) जिला कमेटी के सदस्यों ने वीर कुंवर सिंह चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. जिला सचिव बाबूलाल राय ने कहा कि […]
रोष. रामगढ़ के गोला गोलीकांड के खिलाफ भाकपा का प्रदर्शन
मुख्यमंत्री का पुतला जलाते भाकपा कार्यकर्ता.
दुमका नगर : रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में हुए गोली कांड के खिलाफ भाकपा(माले) जिला कमेटी के सदस्यों ने वीर कुंवर सिंह चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. जिला सचिव बाबूलाल राय ने कहा कि गोली कांड से साफ हो गया है कि सरकार और उसकी पुलिस तानाशाह की तरह काम कर रही है.
वर्तमान सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. रामगढ़ के गोला में निहत्थों पर गोली चलाना शर्मनाक है सरकार ने यह साबित कर दिया है कि विस्थापितों और गरीब जनता के लिए रघुवर सरकार के पास कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि गोली चलाने वाले एवं उसका आदेश देने वाले दोषियों के खिलाफ सीपीआइ(माले) फांसी और मृतक के परिजन को 20 लाख एवं घायलों को 5 लाख मुआवजा देने की मांग करती है.
पुतला दहन कार्यक्रम में सुभाष मंडल, रामेश्वर सोरेन, पलटन हांसदा, हेमलाल सोरेन, सुवास्टीन मरांडी आदि उपस्थित थे.
गोली कांड से साफ हो कि सरकार और उसकी पुलिस तानाशाह की तरह राज्य में कर रहा काम
सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती
सरकार को बताया गरीब विरोधी