मेहरमा व ठाकुरगंगटी में झाविमो कार्यकर्ताओं की बैठक

बैठक में प्रखंड कमेटी का किया गया पुनर्गठन संगठन को मजबूत बनाने पर भी दिया गया बल ठाकुरगंगटी/मेहरमा : ठाकुरगंगटी प्रखंड के चांदा पंचायत भवन में गुरुवार को झाविमो की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धनंजय यादव ने की. उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने का अपील कार्यकर्ताओं से की. साथ ही कार्यकर्ताओं को जिला मुख्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 7:00 AM

बैठक में प्रखंड कमेटी का किया गया पुनर्गठन

संगठन को मजबूत बनाने पर भी दिया गया बल
ठाकुरगंगटी/मेहरमा : ठाकुरगंगटी प्रखंड के चांदा पंचायत भवन में गुरुवार को झाविमो की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धनंजय यादव ने की. उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने का अपील कार्यकर्ताओं से की. साथ ही कार्यकर्ताओं को जिला मुख्यालय में होने वाले उपवास कार्यक्रम में भाग लेने की बातों पर बल दिया. मौके पर मनमीत पोद्दार, रंजन सिंह, शहादत अंसारी, दिवाकर पोद्दार, सलीम अंसारी आदि उपस्थित थे.
वहीं, मेहरमा प्रतिनिधि के अनुसार मेहरमा मेला मैदान में झाविमो की एक बैठक जिलाध्यक्ष अध्यक्षता में हुई. इसमें 9 व 10 सितंबर को गोड्डा समाहरणालय के समक्ष झाविमो के उपवास कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी दी गयी. श्री यादव ने बताया कि बैठक के दौरान झाविमो के प्रखंड प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन कर पुन: प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को बनाया गया. मौके पर जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार साह, उपेंद्र सिंह, इकबाल अंसारी, जंग बहादुर अंसारी, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.
नोनीहाट से बिहार सीमा तक बनेगा कांवरिया पथ

Next Article

Exit mobile version