शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर नलहची नदी के पास एक चिप्स लोड एक ट्रक व डंपर की भिड़ंत से चालक व खलासी घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस धटनास्थल पर पहूपी तथा घायल सोनाराय ठांडी , देवघर के मुजफर अंसारी व बांधा समस्तीपुर निवासी संतोष यादव को मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल मे भर्ती कराया जहां रेफर किये गंभीर स्थिति मे परिजनो ने अन्यत्र ले गया. एक दूसरी दुर्घटना में बजरंगवली चौक शिकारीपाड़ा के पास एक अॉल्टो एक डंफर के पीछे से टक्कर होने से अॉल्टो सवार बाल-बाल बच गये.
वाहनों की टक्कर में दो घायल
शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर नलहची नदी के पास एक चिप्स लोड एक ट्रक व डंपर की भिड़ंत से चालक व खलासी घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस धटनास्थल पर पहूपी तथा घायल सोनाराय ठांडी , देवघर के मुजफर अंसारी व बांधा समस्तीपुर निवासी संतोष यादव को मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल मे भर्ती कराया […]
श्रीअमड़ा में बाइक सवार घायल
दुमका. इधर दुमका-पाकुड़ मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया है. उसके दोनों पैर बुरी तरह से कुचल गये हैं. उसे सदर अस्पताल लाया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है