सड़क किनारे पलटा ट्रक. फोटो । प्रभात खबर
शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर नलहची नदी के पास चिप्स लोड एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया. जिससे चालक व खलासी आंशिक रूप से घायल हो कर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सरसडंगाल की ओर से चिप्स लोड लेकर ट्रक नं जेएच 4 एफ 6258 असंतुलित होकर पलट गया. चालक व खलासी को आंशिक चोटें आयी.
नहीं सलटा मामला, पहुंचा थाने
रामगढ़ : प्रखंड के नवखेता पंचायत के अमडीहा गांव के बोगा पुजहर की मवेशी चोरी कर कुछ लोगों द्वारा उसे मारकर मांस को बांट कर खा लेने के मामले में पंचायती हुई, जिसमें आरोपियों पर बीस-बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. आरोपित सिर्फ पांच हजार रुपये जुर्माना ही भरने को राजी थे, लिहाजा पंचायती बिन फैसले के ही समाप्त हो गयी. नवखेता मुखिया अर्जुन पुजहर ने मवेशी मालिक बोगा पुजहर के आवेदन को अग्रसारित कर रामगढ़ थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.
घटना सही है. 28 लोगों ने मवेशी मारकर उसके मांस का बंटवारा किया है. सबों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
अर्जुन पुजहर, मुखिया, नवखेता
जांच चल रही है. मामला सही पाये जाने पर आरोपियों के दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. दोषियों को नहीं बक्शा जायेगा.
मनोज राय, थाना प्रभारी, रामगढ़