डायरिया से पिता की मौत, पुत्र गंभीर
प्रकोप. बुढ़ाडंगाल में चल रहा था इलाज, स्थिति बिगड़ने पर सदर अस्पताल लाया गया पीड़ित रामगढ़ प्रखंड के पूर्णिया गांव का रहने वाला दुमका : सदर अस्पताल में डायरिया से ग्रसित चालीस वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि उसके दस साल के बेटे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक रतु मरांडी रामगढ़ […]
प्रकोप. बुढ़ाडंगाल में चल रहा था इलाज, स्थिति बिगड़ने पर सदर अस्पताल लाया गया
पीड़ित रामगढ़ प्रखंड के पूर्णिया गांव का रहने वाला
दुमका : सदर अस्पताल में डायरिया से ग्रसित चालीस वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि उसके दस साल के बेटे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक रतु मरांडी रामगढ़ प्रखंड के पूर्णिया गांव का रहने वाला था. उसे सदर अस्पताल लाया गया था, जहां करीब 1:30 बजे उसकी मौत हो गयी. मृतक रतु मरांडी दो दिन से डायरिया से ग्रसित था. साथ में उसका बड़ा बेटा सनातन मरांडी भी डायरिया की चपेट में था. पहले दोनों को इलाज के लिए बुढ़ाडंगाल स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया था, लेकिन वहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर दोनों को मंगलवार को दिन के एक बजे सदर अस्पताल लाया गया था. जहां पर रतु मरांडी ने दम तोड़ दिया.
मृतक की पत्नी मकु सोरेन परेशान थी कि वह पति के शव लेकर गांव लौटे या बेटे का इलाज कराये. उसने बताया कि उसके रतु मरांडी व बेटा सनातन मरांडी दो दिनों से बीमार थे. वे लगातार उल्टी व शौच से परेशान थे. वहां के अस्पताल में दोनों की स्थिति ठीक होने की बजाय अधिक खराब होती गयी. चार पहिया वाहन भाड़ा में करके वे सभी दुमका सदर अस्पताल पहुंचे, ताकि बेहतर इलाज हो सके. उसने बताया कि परिवार में पति ही अकेले पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके दो बेटे व एक बेटी है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डा कुमार बागीश ने बताया कि मृतक को दो दिनों से मलेरिया भी था. बाद में उसे डायरिया भी हो गया. बेटे की स्थिति में सुधार हो रहा है.