लगवन में जलापूर्ति योजना का कार्य शुरू

दुमका : नीर निर्मल परियोजना के तहत लगवन एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए भूमि पूजन सरसाबाद पंचायत की मुखिया बिंदिया पुजहर द्वारा किया गया. अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधन इकाई के सामुदायिक विकास विशेषज्ञ मुकेश झा ने ग्रामीणों को योजना का उत्तरदायित्व लेने का अनुरोध किया. यह योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 5:55 AM

दुमका : नीर निर्मल परियोजना के तहत लगवन एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए भूमि पूजन सरसाबाद पंचायत की मुखिया बिंदिया पुजहर द्वारा किया गया. अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधन इकाई के सामुदायिक विकास विशेषज्ञ मुकेश झा ने ग्रामीणों को योजना का उत्तरदायित्व लेने का अनुरोध किया. यह योजना विकेंद्रीकृत प्रणाली से सामुदायिक सहयोग से निर्माण किया जा रहा है.

कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक अंशदान का भी संग्रह किया गया. इस योजना के तहत लगवन गांव के सभी घरों में पाइप व नल के माध्यम से शुद्ध एवं पर्याप्त जल पहुंचेगा. कार्य प्रारंभ होने से ग्रामीणों में काफी हर्ष देखा गया. भूमि पूजन व कार्य प्रारंभ होने के अवसर पर ग्राम प्रधान अशोक कुमार साह, मंटू साह, जलसहिया मीरा देवी, राजूपुजहर, अरबिंद साह आदि मौजूद थे. इस योजना का क्रियान्वयन राज्य सरकार, केंद्र सरकार एवं वर्ल्ड बैंक के सहयोग से किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version