हम पढ़ेंगे, तभी हम आगे बढ़ेंगे

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस. सिदो कान्हू स्टेडियम में साक्षरता समिति का कार्यक्रम आयोजित दुमका : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में जिला साक्षरता समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जया सिन्हा ने कहा कि हम पढ़ेंगे हम बढ़ेंगे, यह नारा हमारा बीज मंत्र होना चाहिये. जब हम पढ़ेंगे तभी सब पढ़ेंगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 6:27 AM

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस. सिदो कान्हू स्टेडियम में साक्षरता समिति का कार्यक्रम आयोजित

दुमका : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में जिला साक्षरता समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जया सिन्हा ने कहा कि हम पढ़ेंगे हम बढ़ेंगे, यह नारा हमारा बीज मंत्र होना चाहिये. जब हम पढ़ेंगे तभी सब पढ़ेंगे और सब बढ़ेंगे का लक्ष्य फलीभूत होगा. उन्होंने कहा कि जिला को पूर्ण साक्षर बनाने के लिये पूर्णत: समर्पित भाव से मिलकर कार्य करें. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी जीशान कमर ने कहा कि जिला का पुराना गौरव फिर से मिल सके यह प्रयास होना चाहिये. उपनिदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा ने कहा कि लक्ष्य को पाना ही महत्वपूर्ण नहीं उसे कायम रखना भी महत्वपूर्ण है. टीम वर्क ही सफलता की बुनियाद है.
तत्कालीन उपायुक्त अंजनी कुमार सिंह व साक्षरता सचिव स्व शंकर शरण श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय स्तर पर दुमका को साक्षरता का रोल मॉडल बना दिया था. आज आवश्यक है कि दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक योजनाबद्ध प्रयास शुरू हो. इस अवसर पर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अशोक कुमार शर्मा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि साक्षर भारत ही विश्व को नेतृत्व दे सकता है. अंतिम व्यक्ति तक विकास के लक्ष्य को पूरा करने के लिये साक्षर भारत का सपना पहले पूरा करना होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने कहा कि साक्षरता अभियान के अतीत के गौरव को हासिल कराने के लिए फिर से हमें जागना है. साक्षरता अभियान से जुड़े अक्षर सैनिकों का आपस में मिलन देखने योग्य था. सभी एक दूसरे को यादों से अवगत कराते हुये प्रफुल्लित हो रहे थे. साक्षरता से जुड़ी विभूतियों को भी सम्मानित किया गया. पूर्व जिला साक्षरता सचिव स्व शंकर शरण श्रीवास्तव के प्रतिनिधि के रूप में तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री के द्वारा बाल कलादल के सदस्य के रूप में स्मिता आनंद को, पूर्व प्रतिकुलपति प्रमोदिनी हांसदा, सिंहासन कुमारी, मेरीनीला मरांडी, श्याम किशोर गांधी, श्याम सुंदर सिंह, अशोक सिंह, भारती चटर्जी, प्रो शंकर पंजियारा को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पूर्व जिला समन्वयक अनवर अली के देहांत पर दो मिनट का मौन रख सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर काठीकुंड की फूलो हेंब्रम ने निरक्षरता से साक्षर दुनिया तक के अपने सफर के बारे में बताया. मसलिया के नारायण चंद्र महतो ने अक्षर सेना का अभियान गीत गाया. रानीश्वर और सरैयाहाट के कला जत्था ने सांस्कृतिक प्रस्तुति की. मंच संचालन सिंहासन कुमारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अशोक सिंह ने किया. इस अवसर पर जिला के सभी बीइइओ, सभी प्रखंड समन्वयक तथा प्रेरक सह अक्षर सेना के सिपाही उपस्थित थे. इससे पूर्व सुबह 10:30 बजे अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में साक्षरता रैली निकाली गयी. जिसमें 400 से अधिक प्रेरक सह अक्षर सेना के सदस्यों ने हिस्सा लिया.
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में जिला साक्षरता समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रैली को रवाना करते एसडीओ िजशान कमर व कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि.

Next Article

Exit mobile version