13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 तक हर हाल में खतियान हो डिजिटलाइज : उपायुक्त

मसलिया और जरमुंडी के लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए डीसी का निर्देश खतियान पढ़ने के लिये बांग्लाभाषी शिक्षक की होगी प्रतिनियुक्ति दुमका : जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि हर हाल में 30 सितंबर तक खतियान डिजिटलाइज हो जाय. उन्होंने मसलिया और जरमुंडी के लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा […]

मसलिया और जरमुंडी के लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए डीसी का निर्देश

खतियान पढ़ने के लिये बांग्लाभाषी शिक्षक की होगी प्रतिनियुक्ति
दुमका : जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि हर हाल में 30 सितंबर तक खतियान डिजिटलाइज हो जाय. उन्होंने मसलिया और जरमुंडी के लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि एक अभियान के रूप में सभी राजस्व कर्मी तथा प्रतिनियुक्त कर्मी कार्य करेंगे और कार्य पूरा करेंगे. आवश्यक्तानुसार मसलिया अंचल के खतियानों को पढ़ने के लिए अतिरिक्त बंग्ला भाषी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति किये जाने का निदेश दिया.
सभी अंचल निरीक्षकों को भी इस कार्य में अपनी पूर्ण सहभागिता के लिए हरसंभव प्रयास करने का निदेश दिया गया. ऑनलाइन लगान प्राप्त करने के लिए रानीश्वर और शिकारीपाड़ा के अंचल अधिकारी को विशेष रूप से निदेशित किया गया. भू-हस्तांतरण के लंबित मामलों पर संबंधित अंचल अधिकारियों को यथाशीघ्र भूमि चिह्नित कर अभिलेख भेजने का निदेश दिया गया.
बैठक में वनाधिकार पट‍्टा के लिए प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन पर अभिलेख अनुमंडल पदाधिकारी दुमका को भेजने का निदेश दिया गया. राजस्व और आंतरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी जीशान कमर, अपर समाहर्ता इंदु गुप्ता, डीआइओ रवि रंजन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप दूबे, सभी अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें