शांतिपूर्वक बकरीद मनाने की लोगों से अपील

शिकारीपाड़ा : थाना परिसर मे बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक प्रमुख शांति मुरमू की अध्यक्षता मे शुक्रवार को आयोजित की गई. जिसमे प्रमुख श्रीमति मुरमू ने सौहार्द पुर्ण वातावरण मे पर्व मनाने की अपील की. थाना प्रभारी अजय कुमार केशरी ने बैठक मे सम्मिलित सदस्यो से अफवाह मे ध्यान नही देने तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 5:54 AM
शिकारीपाड़ा : थाना परिसर मे बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक प्रमुख शांति मुरमू की अध्यक्षता मे शुक्रवार को आयोजित की गई. जिसमे प्रमुख श्रीमति मुरमू ने सौहार्द पुर्ण वातावरण मे पर्व मनाने की अपील की.
थाना प्रभारी अजय कुमार केशरी ने बैठक मे सम्मिलित सदस्यो से अफवाह मे ध्यान नही देने तथा किसी तरह की घटना होने पर सीओ व थाना को सुचना देने का आग्रह किया. मौके पर बीडीओ सह सीओ अरविन्द कुमार रामनारायण भगत, तमीजुद्दीन अंसारी, कलीमुद्दीन अंसारी, फादर अंसारी, साइमन सोरेन, आदि उपस्थित थे

Next Article

Exit mobile version