पूर्व विधायक के लगाये आरोप निराधार: मयंक योजनाओं की निविदा का प्रकाशन कराये बिना कार्य आवंटित करने का मामला

कार्यपालक अभियंता ने कहा, नियमों के तहत ही हुआ काम दुमका : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के यांत्रिक अंचल के कार्यपालक अभियंता मयंक कुमार भगत ने कहा है कि जिन योजनाओं की निविदा का प्रकाशन कराये बिना कार्य आवंटित करने का आरोप उन पर लगाया गया है, वह निराधार है. निविदा की सारी आवश्यक प्रक्रियाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 6:08 AM

कार्यपालक अभियंता ने कहा, नियमों के तहत ही हुआ काम

दुमका : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के यांत्रिक अंचल के कार्यपालक अभियंता मयंक कुमार भगत ने कहा है कि जिन योजनाओं की निविदा का प्रकाशन कराये बिना कार्य आवंटित करने का आरोप उन पर लगाया गया है, वह निराधार है. निविदा की सारी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की गयी है. बता दें कि पूर्व विधायक कमलाकांत सिन्हा ने उनपर गंभीर आरोप लगाये थे. श्री सिन्हा ने यह भी आरोप लगाया था कि श्री भगत आदिवासी, गरीबों एवं कनीय कर्मचारियों को लगातार प्रताड़ित करते हैं. श्री सिन्हा ने यह शिकायत न सिर्फ मुख्यमंत्री बल्कि विभाग के प्रधान सचिव व प्रमंडलीय आयुक्त से भी की थी. श्री भगत ने सारे आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि सारे कार्य नियमों के तहत ही हुए हैं.
संवेदक की गड़बड़ी में किया काउंटर एफिडेबिट
श्री भगत ने बताया कि हाल ही में उन्होंने दो बड़ी अनियमितताओं पर कार्रवाई की थी. एक मामला एक संवेदक द्वारा बना काम के भुगतान का क्लेम से जुड़ा था. उस संवेदक कंपनी ने जितना काम किया था, उसके लिए उतना का उसे भुगतान कर दिया गया, पर जो काम नहीं किया गया था, उसके लिए लगातार कार्यालय को ब्लैकमेल किया जा रहा था. श्री भगत ने बताया कि मामले में उन्होंने अदालत में काउंटर एफीडेबिट दाखिल किया है. उस संवेदक को काली सूची में भी डालने की अनुशंसा होगी.

Next Article

Exit mobile version