न्यू लाइफ एकेडमी के दो बच्चे लापता

काठीकुंड. स्कूल जाने के लिए हॉस्टल से निकले काठीकुंड : काठीकुंड के दुबाईडीह स्थित न्यू लाइफ एकेडमी के दो बच्चे शुक्रवार से लापता हैं. दोनों बच्चे स्कूल के तेलघानी स्थित छात्रावास में रहते थे. हर रोज की तरह 9 वर्षीय संजय मरांडी व 11 वर्षीय तासमोल छात्रावास से पैदल विद्यालय के लिए निकले पर विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 5:32 AM

काठीकुंड. स्कूल जाने के लिए हॉस्टल से निकले

काठीकुंड : काठीकुंड के दुबाईडीह स्थित न्यू लाइफ एकेडमी के दो बच्चे शुक्रवार से लापता हैं. दोनों बच्चे स्कूल के तेलघानी स्थित छात्रावास में रहते थे. हर रोज की तरह 9 वर्षीय संजय मरांडी व 11 वर्षीय तासमोल छात्रावास से पैदल विद्यालय के लिए निकले पर विद्यालय नहीं पहुंचे. विद्यालय प्रबंधन द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी बच्चों के नहीं मिलने पर अंततः मंगलवार को थाने में मामला दर्ज कराया गया.
यूकेजी कक्षा में पढ़ने वाले दोनों बच्चे बंगाल के दक्षिण विराजपुर जिला के रहने वाले है. मामले में थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के साथ खोजबीन जारी कर दी गयी है. विद्यालय के उप प्राचार्य पीटर थापा ने बताया कि बच्चों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. बच्चे के परिजनों के साथ भी खोजबीन की गयी पर उनका कही कोई पता नहीं चला.

Next Article

Exit mobile version