शिवभक्तों की टोली 54 फीट का कांवर लेकर पहुंची
बासुकिनाथ : बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में वुधवार को 54 फीट का कांवर आकर्षण का केंद्र रहा. बिहार, बाराहाट सिंहरा गांव के 25 कांवरियों की टोली सुल्तानगंज से कांवर उठाकर पैदल बाबा दरबार पहुंचे. शिवभक्त शिवशंकर सिंह, नरेश यादव, प्रमोद राय आदि ने बताया कि भगवान भोलेनाथ की कृपा से ही यह कांवर डेढ़ सौ […]
बासुकिनाथ : बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में वुधवार को 54 फीट का कांवर आकर्षण का केंद्र रहा. बिहार, बाराहाट सिंहरा गांव के 25 कांवरियों की टोली सुल्तानगंज से कांवर उठाकर पैदल बाबा दरबार पहुंचे. शिवभक्त शिवशंकर सिंह, नरेश यादव, प्रमोद राय आदि ने बताया कि भगवान भोलेनाथ की कृपा से ही यह कांवर डेढ़ सौ किलोमीटर पैदल चलकर यहां तक पहुंचे. कांवर को देखने के लिए मंदिर प्रांगण में कांवरियों की भीड़ जुटी. वहीं भाद्रपद शुक्लपक्ष वुधवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में शिवभक्तों की भीड़ जुटी रही.
भादो मेला में मंदिर एवं मेला क्षेत्र की गतिविधियों पर उतरवाहिणी गंगा सुल्तानगंज एवं बरारी भागलपुर से जल भरकर शिवभक्त फौजदारी दरबार गाजे बाजे के साथ पहुंच कर जलार्पण कर रहे हैं. मंगलवार को तकरीबन 35 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जर्लापण कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की. महिला पुरुष कांवरियों को बारी-बारी से गर्भगृह के अंदर प्रवेश कराकर पुलिस व्यवस्था के तहत पूजा-अर्चना कराया जा रहा है. सम्पूर्ण मंदिर बोल बम -बोल बम व हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हो रहा है.