अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ करने का दिया निर्देश
बासुकिनाथ : जरमुंडी में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार साहा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी कार्यशैली में बदलाव लायें अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. कार्य में बदलाव दिखनी चाहिए. बिना कारण डाॅक्टर व स्वास्थ्य कर्मी छुट्टी पर न जायें. वरीय अधिकारियों से प्राप्त निर्देश […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार साहा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी कार्यशैली में बदलाव लायें अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. कार्य में बदलाव दिखनी चाहिए. बिना कारण डाॅक्टर व स्वास्थ्य कर्मी छुट्टी पर न जायें. वरीय अधिकारियों से प्राप्त निर्देश से सभी को अवगत कराया. संबंधित रजिस्टर का अवलोकन किया. ग्रामीणों ने सिविल सर्जन से सीएचसी व रेफरल अस्पताल को मिलाकर एक जगह बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने की मांग की ताकि प्रखंड के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके .
अलग-अलग रहने से बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रहा है. सिविल सर्जन ने इस बात पर सहमति भी प्रकट किया. लेबर रूम का भी निरीक्षण किया. कहा रोगियों को उपलब्ध संसाधनों में से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायें. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डाॅ विजयकांत तिवारी अनुपस्थित थे. रेफरल अस्पताल में बंद पड़ा एक्सरे मशीन को अविलंब शुरू कराने का निर्देश दिया. कहा इसके शुरू होने से मरीजों को लाभ होगा. मौके पर डा रामाकांत राय, गणपत आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.