कार्यक्रम. प्रमंडलीय सम्मेलन के दूसरे सत्र में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संबोधित करते हुए कहा
Advertisement
मुखिया व पंचायत स्वयं सेवक ईमानदारी से निभायें कर्तव्य
कार्यक्रम. प्रमंडलीय सम्मेलन के दूसरे सत्र में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संबोधित करते हुए कहा कहा, हर छह माह में लेंगे गांव के विकास का हिसाब पंचायत स्वयं सेवकों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि अपने गांव के लिए तीन-तीन महीने में क्या करना है ब्लू प्रिंट बनाएं ईमानदारी से करें गांव का विकास लगातार तीन माह […]
कहा, हर छह माह में लेंगे गांव के विकास का हिसाब
पंचायत स्वयं सेवकों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि
अपने गांव के लिए तीन-तीन महीने में क्या करना है ब्लू प्रिंट बनाएं
ईमानदारी से करें गांव का विकास
लगातार तीन माह तक ग्रामसभा नहीं करने वाले मुखिया हटाये जायेंगे
दुमका : प्रमंडलीय सम्मेलन के दूसरे सत्र में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संतालपरगना के सभी मुखिया और नव चयनित पंचायत स्वयं सेवकों को कर्तव्य का पाठ पढ़ाया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने जहां पंचायत प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित किया, वहीं चेतावनी भी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप गांव के मुखिया हैं और हम राज्य के मुखिया. दोनों के बीच अब कोई खाई नहीं है. इसलिए हम सीधा संवाद करने आये हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर अपने गांव को आदर्श बनाना है. झारखंड का हर गांव आदर्श बने,
इसके लिए सरकार कृत संकल्प है. इसलिए मुखिया और पंचायत स्वयं सेवक अपने गांव के लिए प्राथमिकता के आधार पर विकास का ब्लू प्रिंट बनायें. हर तीन महीने की कार्ययोजना पर काम करें. उन्होंने चेतावनी दी कि हर छह माह में वे गांव के विकास का हिसाब लेंगे. इसलिए ईमानदारी से अपने गांव के विकास का खाका खींचें.
प्रमंडलीय सम्मेलन को संबोधित करते मुख्यमंत्री रघुवर दास व मंचासीन अन्य गण्मान्य
विकास में महिलाएं निभा सकती हैं महती भूमिका : नीलकंठ सिंह मुंडा
ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि संतालपरगना काफी पिछड़ा और गरीब क्षेत्र है. यहां रोजगार के साधन नहीं हैं. क्योंकि आज तक विकास के नाम पर संताल के लोगों का शोषण होता आया है. लेकिन सीएम रघुवर दास के नेतृत्व में सभी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे. विकास में महिलाएं अहम भूमिका निभा सकती है. इसलिए महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाना होगा. वहीं मुखिया और पंचायत स्वयंसेवकों से मंत्री ने कहा कि सरकार ने जो अधिकार आपको दिये हैं. उसका बेहतर उपयोग करके गांव के विकास में अपनी ऊर्जा लगायें. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अब गांव को सीधे पैसा जा रहा है तो विरोधियों का पेट दर्द कर रहा है. हमारी सरकार ने दलगत भावना से उपर उठकर सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए सब मिलकर विकास में योगदान दें.
महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हों : अमर बाउरी
पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आश्चर्य है कि आज भी संताल परगना में वस्तु-विनिमय प्रणाली चल रही है. लेकिन स्वयं सहायता समूहों में महिलाएं जिस तरह से काम कर रही है, आत्मनिर्भरता का मानक गढ़ रही है. एक लाख से अधिक महिलाएं स्वयं सहायता समूह में काम कर रही हैं यदि ये संकल्प ले ले तो विकास में कोई अवरोध नहीं हो सकता है. जो विरोधी विकास को अवरुद्ध करना चाहते हैं उन्हें नारी शक्ति ही जवाब देगी. इसलिए महिलाएं निरंतर आगे बढ़ें. क्योंकि जब महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगी तो परिवार, समाज, गांव का विकास होगा.
सीएम कर रहे संताल की बीमारी का सही उपचार : मंत्री लोइस
समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संताल परगना की बीमारी को अच्छी तरह पकड़ लिया है. इसलिए वे इस बीमारी का सही उपचार भी कर रहे हैं. जिस तरह से वे संताल के विकास के लिए काम कर रहे हैं, आने वाले दिनों में विकास धरातल पर दिखेगा. उन्होंने महिलाओं से कहा कि जो वंचित हैं, एसएचजी से जुड़ना चाहती हैं, मगर अवसर नहीं मिल पा रहा है, वैसी जरूरतमंद महिलाओं को इससे जोड़िये. हर जरूरतमंद महिला आत्मनिर्भर होगी तो विकास होगा. हमें समाज से गरीबी, अशिक्षा को खत्म करना होगा. बेटियों को पढ़ाना होगा.
वंचित महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ें : मुख्य सचिव
सम्मेलन में मुख्य सचिव राज बाला वर्मा ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की सफलता के लिए संवाद जरूरी है. यही मुख्यमंत्री जी की सोच है कि गांव का विकास करना है तो लोगों से सीधा संवाद करना होगा, उनकी समस्या जाननी होगी. मुख्य सचिव ने कहा कि पंचायतों को सरकार ने संवैधानिक अधिकार दिये हैं, उसका गांव के विकास में उपयोग करें. पंचायत या गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने का सशक्त माध्यम ग्राम पंचायत ही है. इसलिए मुखिया, पंचायत स्वयं सेवक अपने गांव के विकास की रणनीति बनायें, ब्लू प्रिंट तैयार करें. ताकि समयबद्ध तरीके से गांव के विकास का हर काम हो.
स्वयं सहायता समूहों के बारे में मुख्य सचिव ने कहा कि महिलाओं को एक अवसर की जरूरत है, ये अपना और समाज का विकास कर सकती हैं. ऐसा संताल की एसएचजी ग्रुप ने कर दिखाया है. सरकार कुटीर उद्योग को बढावा देने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करवा रही है. जल्द ही इस पर काम होगा. उन्होंने महिलाएं से कहा कि स्वरोजगार के अलावा सामाजिक चेतना के लिए भी काम करें. अभाव में जी रही महिलाओं को सबल बनायें, उन्हें भी एसएचजी से जोड़ें.
विकास की योजना को लोगों तक पहुंचायें : अमित खरे
विकास आयुक्त अमित खरे ने पंचायत स्वयंसेवकों से कहा कि जितनी भी सरकार की योजनाएं हैं. सभी को लोगों तक पहुंचायें. किसी भी योजना में सही लाभुक का चयन करें. यह बहुत ही महती जिम्मेवारी सरकार ने स्वयं सेवकों को दी है. इसके लिए प्रोत्साहन राशि भी सरकार ने तय कर रखा है. उन्होंने कहा कि समयबद्ध कार्ययोजना बनायें.
देश में पहली बार झारखंड ने पंचायत स्वयं सेवक का प्रयोग किया है. आप लोग बेहतर तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन में सरकार का साथ दें. झारखंड के ये पंचायत स्वयं सेवकर देश के ग्रामीण विकास का मॉडल बनेंगे. उन्होंने एसएचजी को बढ़ावा देने से महिलाओं के विकास की भी बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement