राजभवन में सीएम से मिलने पहुंचे फरियादी

दुमका : राजभवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आम जनों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले. उनके दुख-दर्द सुने तथा समस्याओं के निदान के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लगभग आधे घंटे के दौरान सीएम को सौ से अधिक लोगों के आवेदन व शिकायत पत्र प्राप्त हुए. गांव-देहात से कई फरियादियों को मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2014 6:18 AM

दुमका : राजभवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आम जनों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले. उनके दुख-दर्द सुने तथा समस्याओं के निदान के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लगभग आधे घंटे के दौरान सीएम को सौ से अधिक लोगों के आवेदन व शिकायत पत्र प्राप्त हुए. गांव-देहात से कई फरियादियों को मुख्यमंत्री ने राजभवन में खिला कर भेजा.

स्लम एरिया सर्वे की ली जानकारी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपराजधानी दुमका के विभिन्न वार्डो में स्लम एरिया के लिए चल रहे सर्वेक्षण कार्य की जानकारी संबंधित एजेंसी के लोगों से प्राप्त की. इस बाबत उन्होंने कई निर्देश भी दिये.

10 बजे से ही लग गयी थी भीड़

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने वालों की भीड़ दस बजे से ही राजभवन में लगने लगी थी. झामुमो के स्थापना दिवस पर गांधी मैदान में ढाई बजे भोर तक चली रैली व जनसभा तथा विभिन्न जिलों से आये कार्यकर्ताओं के विदा होने के बाद सीएम भी सोने पहुंचे थे. लिहाजा उनके जगने और फिर बाहर निकलने के लिए लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. हैलीकॉप्टर से ही सीएम जमशेदपुर के लिए रवाना हुए.

Next Article

Exit mobile version