ट्रक ने युवक को कुचला, मौत
गांधी मैदान के समीप हुई घटना दुमका : गांधी मैदान के समीप तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने मोड़ पर एक साइकिल सवार युवक को कुचल दिया. ट्रक का पहिया युवक के शरीर पर चढ़ जाने से उसके शरीर के चिथड़े उड़ गये और अंग-अंग सड़क पर बिखर गया. घटना शाम सवा पांच […]
गांधी मैदान के समीप हुई घटना
दुमका : गांधी मैदान के समीप तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने मोड़ पर एक साइकिल सवार युवक को कुचल दिया. ट्रक का पहिया युवक के शरीर पर चढ़ जाने से उसके शरीर के चिथड़े उड़ गये और अंग-अंग सड़क पर बिखर गया.
घटना शाम सवा पांच बजे की है. युवक की साइकिल के भी परखच्चे उड़ गये थे. घटना के बाद उक्त ट्रक का चालक भागने में कामयाब रहा. जबकि ट्रकके खलासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक भी जब्त कर नगर थाना लाया गया है.
नोनीहथवारी का था युवक
मृत युवक की शिनाख्त देर रात विजय कुमार दास के रूप में की गयी है. विजय कुमार दास नोनीहथवारी का रहने वाला था और साईकिल से अपने घर लौट रहा था. वह विवाहित था. परिजनों ने पहुंचकर लाश की शिनाख्त की.