कुल 16 टीमें ले रही भाग

काठीकुंड : विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर प्रखंड के जमनी गांव स्थित मैदान में तीन दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का उदघाटन गुरुवार को हुआ. प्रतियोगिता का उदघाटन आजसू नेता बसंत सिंह पहाड़िया व पंचायत के मुखिया छोटू मुर्मू ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मुख्य अतिथियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 3:04 AM

काठीकुंड : विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर प्रखंड के जमनी गांव स्थित मैदान में तीन दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का उदघाटन गुरुवार को हुआ. प्रतियोगिता का उदघाटन आजसू नेता बसंत सिंह पहाड़िया व पंचायत के मुखिया छोटू मुर्मू ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मुख्य अतिथियों ने हार जीत से ऊपर उठते हुए खेल को खेल भावना के साथ खेलने की बात कही. उदघाटन मुकाबले में डिस्को टोला सुरजुडीह ने चांदोपानी की टीम को प्लेंटी में एक गोल से हरा दिया.

टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार के रूप में बड़ी व छोटी खस्सी दिया जायेगा. उदघाटन के मौके पर क्लब के बूदी सोरेन, जोवेन मुर्मू, आलबेन सोरेन, सुरेन्द्र हेम्ब्रम, बाबू जी मुर्मू के साथ ही आजसू के प्रखंड प्रभारी प्रदीप, कार्यकर्ता संजीव मोदी, फिरोज मोदी, जागेश्वर सिंह पहाड़िया, सरफराज आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version