नौ सूत्री मांगों को लेकर जेएमएम 27 सितंबर को धेरेगा काठीकुंड प्रखंड मुख्यालय

काठीकुंड में बैठक करते जेएमएम कार्यकर्त्ता. काठीकुंड : एसपीटी एक्ट विकास का बाधक नहींरहने के बावजूद सरकार द्वारा उसमें संशोधन व ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत भूमि पट्टा निरस्त करने के विरोध जैसे नौ सूत्री मांगों को लेकर जेएमएम 27 सितंबर को प्रखण्ड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी. जानकारी जेएमएम के जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह ने प्रखण्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 3:05 AM

काठीकुंड में बैठक करते जेएमएम कार्यकर्त्ता.

काठीकुंड : एसपीटी एक्ट विकास का बाधक नहींरहने के बावजूद सरकार द्वारा उसमें संशोधन व ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत भूमि पट्टा निरस्त करने के विरोध जैसे नौ सूत्री मांगों को लेकर जेएमएम 27 सितंबर को प्रखण्ड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी. जानकारी जेएमएम के जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह ने प्रखण्ड अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में काठीकुंड डाकबंगला में हुई बैठक के दौरान दी.
श्री अंसारी ने मौजूद कार्यकर्ताओ से डोर टू डोर जा कर वर्तमान सरकार द्वारा स्थानीय नीति से छेड़छाड़,महंगाई,भ्रष्टाचार,अधिकारियो द्वारा जनता को बेवजह परेशान करने की बात को आम लोगो के समक्ष रखने की बात कही. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जोन सोरेन,स्टीफन मरांडी,सनाउल अंसारी,मनोहर अग्रवाल,सुरेश भगत,रोबिन लाहा,मो सकील, अब्दुल जब्बार, युसूफ, इम्तियाज, हुसैन, सिमन टुडू, विमल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version