पहाड़िया परिवारों को छह माह से पेंशन बंद, भुखमरी के कगार पर
कुंडहित : कुंडहित प्रखंड के नगरी के बेलियासूली गांव के पाहाड़िया परिवारों छह माह से वृद्वा पेंशन नहीं मिला है. पेंशन बंद रहने से पहाड़िया परिवारों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इधर डीलर के पास से राशन भी बंद है. पॉस मशीन के खराबी के कारण खाद्यान्न का उठाव भी हो […]
कुंडहित : कुंडहित प्रखंड के नगरी के बेलियासूली गांव के पाहाड़िया परिवारों छह माह से वृद्वा पेंशन नहीं मिला है. पेंशन बंद रहने से पहाड़िया परिवारों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इधर डीलर के पास से राशन भी बंद है. पॉस मशीन के खराबी के कारण खाद्यान्न का उठाव भी हो रहा है. ऐसे में प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो पहाड़िया परिवारों की स्थिति और भी भयावह हो जायेगी. झाविमो प्रखंड अध्यक्ष ननी गोपाल गोरांई ने कहा कि सरकार आदिम जन जाति के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला तो रही है, लेकिन उन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल रहा है. श्री गोंराई ने कहा कि दूर्गा पूजा के पहले तक वृद्वा पेंशन का भुगतान नहीं किया जाता है तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी.