वार्ड पार्षद के घर से नकदी सहित जेवरात की चोरी
दुमका कोर्ट : शहर के वार्ड नंबर 3 वार्ड पार्षद कृष्णा देवी के घर से रविवार रात नकदी सहित करीब एक लाख रुपये के सामान की चोरी हो गयी. रसिकपुर बेसिक स्कूल के समीप रहने वाली कृष्णा देवी ने चोरी होने के मामले को लेकर नगर थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी […]
दुमका कोर्ट : शहर के वार्ड नंबर 3 वार्ड पार्षद कृष्णा देवी के घर से रविवार रात नकदी सहित करीब एक लाख रुपये के सामान की चोरी हो गयी. रसिकपुर बेसिक स्कूल के समीप रहने वाली कृष्णा देवी ने चोरी होने के मामले को लेकर नगर थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कृष्णा देवी के अनुसार प्रति दिन की तरह रविवार की रात उसके परिवार वाले सो गये. जब नींद खुली तो देखी कि दरवाज खुला हुआ और सामान बिखरा पड़ा था.कंप्यूटर मोनिटर, पावर बैंक दो पीस, दो मोबाइल, सोना का चेन और नकद 28 हजार रुपये गायब थे. मुख्य दरवाजा में ताला बंद होने के कारण सम्भवत: गली के रास्ते छत पर चढ़कर चोर घर में घुसकर चोरी को अंजाम देने का अनुमान लगाया जा रहा है.