बीआरपी व सीआरपी ने प्रखंड संसाधन केंद्र में जड़ा ताला
जब तक मांगें नहीं मानेगी सरकार तब तक जारी रहेगी हड़ताल बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंंड के बीआरपी एवं सीआरपी ने प्रखंड संसाधन केंद्र जरमुंडी में बुधवार को उमाशंकर मंडल की अध्यक्षता में तालाबंदी की गयी. बीआरपी सीआरपी ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को राज्य सरकार नहीं मान लेती हड़ताल जारी रहेगी. कार्यालय में […]
जब तक मांगें नहीं मानेगी सरकार तब तक जारी रहेगी हड़ताल
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंंड के बीआरपी एवं सीआरपी ने प्रखंड संसाधन केंद्र जरमुंडी में बुधवार को उमाशंकर मंडल की अध्यक्षता में तालाबंदी की गयी. बीआरपी सीआरपी ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को राज्य सरकार नहीं मान लेती हड़ताल जारी रहेगी. कार्यालय में कार्य का बहिष्कार किया जायेगा. सरकार के विरोध में कर्मियों ने नारे भी लगाये. बीआरपी सीआरपी ने बताया कि राज्य सरकार सिर्फ बेहतर एवं गुणात्मक शिक्षा की बात करती है लेकिन उसे शिक्षा कार्य में जुड़े कर्मियों के परेशानी से कोई मतलब नहीं रह गया है. कहा, हमारी परेशानी दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है. मौके पर वकिलचंद्र मंडल, बालकृष्ण मंडल, गोपाल कृष्ण मिश्र, माधवचंद्र मांझी, संजय गुप्ता, लक्ष्मीकांत झा आदि उपस्थित थे.