21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवगंगा का जल होगा स्वच्छ व निर्मल

जायजा. नागपुर की औरेपल कंपनी के निदेशक समेत पदाधिकारियों ने किया शिवगंगा का निरीक्षण अमृतसर में स्वर्ण मंदिर स्थित सरोवर के जल जैसा होगा शिवगंगा का जल शुद्ध साढ़े दस करोड़ की लागत से स्थापित होगा प्लांट देवघर में शिवगंगा के फिल्टरेशन प्लांट का कार्य जल्द होगा शुरू बासुकिनाथ : बाबा फौजदारीनाथ के पवित्र शिवगंगा […]

जायजा. नागपुर की औरेपल कंपनी के निदेशक समेत पदाधिकारियों ने किया शिवगंगा का निरीक्षण

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर स्थित सरोवर के जल जैसा होगा शिवगंगा का जल शुद्ध
साढ़े दस करोड़ की लागत से स्थापित होगा प्लांट
देवघर में शिवगंगा के फिल्टरेशन प्लांट का कार्य जल्द होगा शुरू
बासुकिनाथ : बाबा फौजदारीनाथ के पवित्र शिवगंगा के काईयुक्त हरे जल का शुद्धिकरण किया जायेगा. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर बुधवार को नागपुर की औरपल कंपनी के निदेशक विशाल वैनदेशकर, परियोजना प्रबंधक रिजवान एवं मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास ने शिवगंगा का निरीक्षण किया. इसके बाद मंदिर कार्यालय में बीडीओ के साथ औपचारिक बैठक हुई. लैपटॉप के माध्यम से बीडीओ ने संबंध में विस्तार से जानकारी गयी. कंपनी के निदेशक ने शिवगंगा के काईयुक्त हरे जल को बतौर नमूने बोतल में तीन लीटर पानी लिया. निदेशक ने बताया कि प्रयोगशाला में पानी में प्रदूषण के घनत्व की बारीकि से जांच की जायेगी. वहीं औरेपल कंपनी के निदेशक विशाल वैनदेशकर ने बताया कि
अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर स्थित सरोवर के जल का शुद्धिकरण इनकी कंपनी द्वारा फिल्टरेशन प्लांट लगा कर ही किया गया है. उसने बताया कि देवघर में शिवगंगा में फिल्टरेशन प्लांट लगाने का कार्य जल्दी ही शुरू कराया जायेगा. यहां के शिवगंगा में साढ़े दस करोड़ की लागत से प्लांट स्थापित किया जायेगा. कार्य करने की उसे अनुमति मिल गयी है. कंपनी के निदेशक ने बताया कि बासुकिनाथ शिवगंगा से लिये गये नमूने जल की जांच के बाद ही शिवगंगा में किस कैटेगरी का प्लांट लगेगा उसी के अनुसार बजट का आकलन किया जायेगा.
जल की शुद्धिकरण के लिये लगेगा फिल्टरेशन प्लांट, तीन लीटर पानी जांच को ले गये
शिवगंगा का निरीक्षण करते तथा कार्यालय में लैपटॉप से कार्य योजना की जानकारी देते कंपनी के निदेशक विशाल वैनदेशकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें