बाबा फौजदारीनाथ का चढ़ा तिलक

बासुकिनाथ : वसंत पंचमी के पावन पर्व पर उत्साह व उमंग के बीच मंगलवार को बाबा फौजदारीनाथ का तिलकोत्सव हुआ. बाबा के तिलकोत्सव में मिथिलांचल से पहुंचे लोग ससुराल पक्ष की ओर से थे. मिथिला के लोग माता पार्वती को बहन व भोलेनाथ को बहनोई मानते हैं. तिलकोत्सव के गवाह बने हजारों लोगों ने जमकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 4:51 AM

बासुकिनाथ : वसंत पंचमी के पावन पर्व पर उत्साह व उमंग के बीच मंगलवार को बाबा फौजदारीनाथ का तिलकोत्सव हुआ. बाबा के तिलकोत्सव में मिथिलांचल से पहुंचे लोग ससुराल पक्ष की ओर से थे. मिथिला के लोग माता पार्वती को बहन व भोलेनाथ को बहनोई मानते हैं. तिलकोत्सव के गवाह बने हजारों लोगों ने जमकर अबीर उड़ाया, मिठाइयां बांटी व महिलाओं ने मंगल गीत गाये. पूरा मंदिर परिसर हर हो भोला के नारों से गूंज उठा.

गाजे-बाजे के साथ देर रात तक चले इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान मंदिर प्रांगण में मिथिलांचल से पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. बाबा फौजदारीनाथ को तिलक के दौरान चांदी का मुकुट, आसन, अंगूठी, बाजु, मठिया, धोती, इत्र, फल-फ ूल, दही, मिष्ठान आदि चढ़ाये गये. फौजदारीनाथ की नगरी मिथिला वासियों से पटी हुई है. मिथिलांचल वासी बड़े आकार वाले भारी भरकम पारंपरिक कांवरों में जल भरकर बासुकिनाथ पहुंचे. इन तिलकहरूओं से विभिन्न धर्मशालाओं, मैदान व मंदिर का इलाका पटा हुआ है. आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ भी बड़ी संख्या में जुटी.

महाशिवरात्रि को होगी शादी : भगवान शिव व माता पार्वती की शादी महाशिवरात्रि के दिन होगी. अगामी 27 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन हिम राजा की पुत्री माता पार्वती के साथ विवाह रचाने के लिए हिमालय के तराई क्षेत्र मिथिलांचल आमंत्रित किया गया.

मिथिलावासियों में उत्साह : तिलक को लेकर मिथिलांचल वासियों में उत्साह का माहौल है. मंदिर प्रांगण में तिलकहरूओं के द्वारा भजन व शिवनाचारी गीत गायी जा रही है. मंदिर प्रांगण में एक-दुसरे के गाल में गुलाल लगाकर होली खेली. मिथिलांचलवासियों में यह परम्परा 1534 यानि लगभग पांच सौ साल से रही है. दरभंगा से आये गोपीकांत झा, शिवशंकर झा, त्रीवेणी झा, रधुवीर यादव आदि ने बताया कि पिछले 37 बर्षो से लगातार सपरिवार बाबा फौजदारीनाथ का तिलक चढ़ाते है.

नहीं हुई श्रृंगार-पूजा : बाबा फौजदारीनाथ का तिलकोत्सव के कारण मंगलवार को श्रृंगार पूजा नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version