28 से चलेगी भागलपुर से दुमका तक पैसेंजर ट्रेन
समय सारणी भी की गयी जारी हंसडीहा : भागलपुर से दुमका तक पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे द्वारा समय सारणी तैयार कर ली गयी है. जारी की गयी समय सारणी के मुताबिक 28 सितंबर को पहली बार भागलपुर से दुमका तक पैसेंजर ट्रेन चलेगी. इसे लेकर त्वरित गति से बचे हुए कार्य पूरे कराये […]
समय सारणी भी की गयी जारी
हंसडीहा : भागलपुर से दुमका तक पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे द्वारा समय सारणी तैयार कर ली गयी है. जारी की गयी समय सारणी के मुताबिक 28 सितंबर को पहली बार भागलपुर से दुमका तक पैसेंजर ट्रेन चलेगी. इसे लेकर त्वरित गति से बचे हुए कार्य पूरे कराये जा रहे हैं. भतुरिया-नोनीहाट स्टेशन एवं बारापलासी स्टेशन में सिग्नल का कार्य 26 एवं 27 सितंबर को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सिग्नल का काम इन दो दिनों में पूरा होते ही भागलपुर से दुमका तक पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू हो जायेगी़ नये समय सारणी के अनुसार ट्रेन नंबर 53442 भागलपुर से 4.00 बजे खुलकर हंसडीहा 6.55 में एवं हंसडीहा से 7.00 बजे खुलकर 8.25 बजे दुमका पहुंचेगी.
वापसी में ट्रेन नंबर 53441 दुमका से 9.15 बजे खुलकर हंसडीहा 10.35 बजे पहुंचेगी एवं हंसडीहा से 10.40 बजे खुलकर 13.35 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
वहीं गाड़ी नंबर 53444 भागलपुर से 12.05 बजे खुलकर 15.05 हंसडीहा पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 53443 हंसडीहा से 15.30 बजे खुलकर 18.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी़ जबकि ट्रेन नंबर 53446 भागलपुर से 18.45 बजे खुलकर 21.40 बजे हंसडीहा पहुंचेगी़ जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 53445 हंसडीहा से 22.00 बजे खुलकर 1.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी़ इस समय सारणी अनुसार भागलपुर से दुमका के लिए एक पैसेंजर ट्रेन एवं भागलपुर से हंसडीहा तक तीन पैसेंजर ट्रेन अब चलेगी.