मसलिया के 97 डीलरों को मिला ई पोस डिवाइस
मसलिया : मसलिया प्रखंड के 97 डीलरों को बायोमीट्रिक ई पोस डिवाइस रविवार को उपलब्ध कराया गया. इसके बेहतर ढंग से उपयोग को लेकर जन वितरकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया़ अक्तूबर महीने से सभी जन वितरक दुकानदार बायोमीट्रिक डिवाइस के जरिये ही अनाज का वितरण सुनिश्चित करायेंगे. बायोमीट्रिक्स सिस्टम से जुड़े रहने की […]
मसलिया : मसलिया प्रखंड के 97 डीलरों को बायोमीट्रिक ई पोस डिवाइस रविवार को उपलब्ध कराया गया. इसके बेहतर ढंग से उपयोग को लेकर जन वितरकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया़ अक्तूबर महीने से सभी जन वितरक दुकानदार बायोमीट्रिक डिवाइस के जरिये ही अनाज का वितरण सुनिश्चित करायेंगे. बायोमीट्रिक्स सिस्टम से जुड़े रहने की वजह से राशन वितरण के दिन डीलर को मौजूद रहना होगा. साथ ही उपभोक्ता को भी मौजूद रहना होगा, जिनके नाम से राशन कार्ड बने हैं. प्रशिक्षण में जिला आपूर्ति पदाधिकारी जय ज्योति सामंता, बीडीओ चन्द्रजीत सिंह व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे़
दो साल बाद पहुंचा ट्रांसफॉर्मर : मसलिया. टोंगरा के हरिजन टोला में जला ट्रांसफॉर्मर बदलने में विभाग को दो साल लग गया. 17 सितंबर को समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी जब फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पारितोषिक वितरण करने पहुंची थी, तब गांव के लोगों ने एक आवेदन देकर हरिजन टोला में ट्रांसफॉर्मर लगवाने का अनुरोध किया था. मंत्री डॉ मरांडी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के भीतर ग्रामीणों को बिजली का ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया जायेगा़ मंत्री की पहल पर रविवार को टोंगरा गांव के हरिजन टोला में बिजली का 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया. दो साल के बाद बिजली जलने से ग्रामीणों के बीच काफी खुशी है़