बेकाबू ट्रक स्काॅर्पियो से रगड़ाते हुए पलटा

हादसे में घायल दो व्यक्ति अस्पताल में इलाजरत शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर सिमलती गांव के पास बेकाबू ट्रक स्कॉर्पियो को रगड़ते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. घटना में स्काॅर्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस के पहुंचने से पहले परिजनों ने हादसे में घायल दो लोगों को इलाज के लिये लेकर चले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 5:53 AM

हादसे में घायल दो व्यक्ति अस्पताल में इलाजरत

शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर सिमलती गांव के पास बेकाबू ट्रक स्कॉर्पियो को रगड़ते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. घटना में स्काॅर्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस के पहुंचने से पहले परिजनों ने हादसे में घायल दो लोगों को इलाज के लिये लेकर चले गये. जानकारी के अनुसार स्काॅर्पियो नं बीआर 09 आर 5321 दुमका की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक नं बीआर 06जी 9390 सरसडंगाल से स्टोन चिप्स लादकर जा रहा था. तेज गति के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सिमलती गांव के पास स्कार्पियो की बाॅडी से रगड़ते हुए पलट गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को जब्त कर लिया है. एएसआइ केएन मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं पाये गये.

Next Article

Exit mobile version