13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी ने योजनाओं की समीक्षा की

मापी पुस्तिका में इंट्री नहीं रहने पर चार पंचायत के पंचायत व रोजगार सेवक पर जतायी नाराजगी फटकार हर हाल में 95 प्रतिशत इंट्री का लक्ष्य करेें निर्धारित : मुंकुंद दास 20 दिन पूर्व डीसी ने भी की थी जांच जांच के दौरान राशि में की गड़बड़झाला मिला बीडीओ को शो कॉज करने का निर्देश […]

मापी पुस्तिका में इंट्री नहीं रहने पर चार पंचायत के पंचायत व रोजगार सेवक पर जतायी नाराजगी फटकार

हर हाल में 95 प्रतिशत इंट्री का लक्ष्य करेें निर्धारित : मुंकुंद दास
20 दिन पूर्व डीसी ने भी की थी जांच
जांच के दौरान राशि में की गड़बड़झाला मिला
बीडीओ को शो कॉज करने का निर्देश
सुंदरपहाड़ी : सुंदरपहाड़ी प्रखंड में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा करने के लिए डीडीसी मुंकुंद दास मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इस दौरान श्री दास ने प्रखंड सभा कक्ष में प्रखंडभर की योजनाओं की लिस्ट की मांगी. इसके बाद एक-एक कर समीक्षा की. इस दौरान मनरेगा तथा डोभा निर्माण आदि योजनाओं की जांच के क्रम में खाता तथा मापी पुस्तिका की भी जांच की.
श्री दास ने गोराडीह, बड़ा धमनी, सुषनी पंचायत के रोजगार सेवक तथा पंचायत सेवक से मापी पुस्तिका में इंट्री नहीं रहने को लेकर जानकारी मांगी. जबाव नहीं मिलने पर डीडीसी ने नाराजगी जतायी. कहा कि हर हाल में इंट्री होनी चाहिए. लंबित इंदिरा आवास को लेकर पंचायत स्तर पर लाभुकों के साथ बैठक कर हर हाल में लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि एक सप्ताह के अंदर लाभुकों के खाता संख्या एवं मापी पुस्तिका एवं 95 प्र्रतिशत इंट्री कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. इस दौरान बीडीओ निशी कुमार, प्रखंड सांक्ष्यिकी पदाधिकारी राजाराम पासवान, बीसीओ श्यामलाल व अन्य माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें