शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन बीडीओ को सौंपा
मंचासीन झामुमो नेता व मौजूद समर्थक. प्रखंड मुख्यालय जरमुंडी के समक्ष भी जमकर प्रदर्शन बासुकिनाथ : झारखंड मुक्ति मोरचा द्वारा प्रखंड मुख्यालय जरमुंडी के समक्ष प्रखंड सचिव पांचु दास की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ. जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ राय मुख्य रूप से उपस्थित थे. […]
मंचासीन झामुमो नेता व मौजूद समर्थक.
प्रखंड मुख्यालय जरमुंडी के समक्ष भी जमकर प्रदर्शन
बासुकिनाथ : झारखंड मुक्ति मोरचा द्वारा प्रखंड मुख्यालय जरमुंडी के समक्ष प्रखंड सचिव पांचु दास की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ. जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ राय मुख्य रूप से उपस्थित थे. झामुमो ने राज्यपाल के नाम ग्यारह सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास को सौंपा. राज्य सरकार द्वारा स्थानीय नीति एवं सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन का झामुमो ने विरोध किया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार से राज्य का भला संभव नहीं है. सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है.
सरकार अपने नीति में बदलाव नहीं लायेगी तो झामुमो राज्य स्तर पर व्यापक आंदोलन चलायेगी. जरमुंडी अनुमंडल बनने की सभी अहर्ता को पूरा करता है, बावजूद अनुमंडल न बनना दु:खद है, पार्टी ने राज्य सरकार से जरमुंडी को अनुमंडल बनाये जाने की मांग की. मौके पर जिला सचिव शिव कुमार बास्की, जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ राय, नेत्री जुली यादव, भागवत राय, पांचु दास, बैजु टुडू, रसिक टुडू, पिंकु पंडा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष मुन्ना बास्की, युवा मोरचा के सचिव नित्यानंद सिन्हा, प्रमोद यादव, हरि राय, सुखु सोरेन, प्रतिमा देवी, नीलकंठ राय, मनोज राय, कांग्रेस राय, राधानंद राय आदि मौजूद थे.