संजीत मिर्धा बने अनुसूचित जाति महासभा संयोजक मंडली के मुख्य संयोजक
दुमका : अखिल झारखंड अनुसूचित जाति महासभा के जिला संयोजक मंडली का गठन केन्द्रीय संयोजक आरपी रंजन की उपस्थिति किया गया. जिसमें मुख्य संयोजक के रूप में संजीत मिर्धा का चयन किया गया एवं श्रवण कुमार दास, रंजीत तुरी, अशोक अम्बेदकर, बिरबल दास, विवेक मिर्धा, राजेन्द्र रजक, तुलसी मिर्धा, रूपेश कुमार दास, मिथुन दास संयोजक […]
दुमका : अखिल झारखंड अनुसूचित जाति महासभा के जिला संयोजक मंडली का गठन केन्द्रीय संयोजक आरपी रंजन की उपस्थिति किया गया. जिसमें मुख्य संयोजक के रूप में संजीत मिर्धा का चयन किया गया एवं श्रवण कुमार दास, रंजीत तुरी, अशोक अम्बेदकर, बिरबल दास, विवेक मिर्धा, राजेन्द्र रजक, तुलसी मिर्धा,
रूपेश कुमार दास, मिथुन दास संयोजक मंडली के सदस्य बनाये गये. अवसर पर श्री रंजन ने कहा कि झारखंड राज्य बनने के बाद जितने भी सरकारें बनी है, उसमें अनुसूचित जाति की उपेक्षा हुई है. अनुसूचित जाति के आबादी के हिसाब से 14 प्रतिशत आरक्षण होना चाहिए. कोई भी योजना चलता है तो अनुसूचित जाति की भागीदारी नगण्य है, पर सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. मौके पर आजसू के जिला अध्यक्ष अजय कुमा सिंह, दामोदर सिंह मेलर, भोलानाथ गिरि, श्रवण कुमार, अनिल कुमार दास, आदि मौजूद थे.