उत्पाद विभाग का छापा एक धराया चार फरार
चुलाई शराब 35 लीटर, बंगाल का देशी शराब 6 लीटर, मसालेदार देशी शराब 8 लीटर व जावा महुआ 120 किलो किया बरामदप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल […]
चुलाई शराब 35 लीटर, बंगाल का देशी शराब 6 लीटर, मसालेदार देशी शराब 8 लीटर व जावा महुआ 120 किलो किया बरामद
दुमका कोर्ट : उत्पाद विभाग के निरीक्षक संजीव कुमार देव ने एसआइ संजय कुमार और निर्मल मरांडी के साथ दो थाना क्षेत्र के पांच स्थानों पर छापामारी कर शराब जब्त करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया,
जबकि चार लोग फरार हो गये. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के ढाका में छापेमारी कर शराब के साथ गौर मंडल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं रानीश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटियाडाली में नित्यानन्द गोराई, मताल हेम्ब्रम एवं अर्जुन हेम्ब्रम और रानीश्वर में पतितपावन घोष उर्फ अप्पू घोष के यहां छापामारी कर देशी शराब जप्त किया गया. ये चारो छापामारी के दौरान भाग निकले. छापेमारी के दौरान चुलाई शराब 35 लीटर, बंगाल का देशी शराब 6 लीटर, मसालेदार देशी शराब 8 लीटर, जावा महुआ 120 किलो बरामद हुआ है. उत्पाद विभाग ने पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.