माइक्रोफिनांस कंपनी के कर्मी से 59 हजार की छिनतई

दुमका कोर्ट : रामगढ़-दुमका मार्ग पर मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी सैटिन क्रडिटकेयर नेटवर्क लिमिटेड के एक कर्मी से 59 हजार रुपये छीन लिया. घटना को लेकर कंपनी के कर्मी रवि सागर ने अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रवि सागर के अनुसार वह रामगढ़ थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 3:42 AM

दुमका कोर्ट : रामगढ़-दुमका मार्ग पर मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी सैटिन क्रडिटकेयर नेटवर्क लिमिटेड के एक कर्मी से 59 हजार रुपये छीन लिया. घटना को लेकर कंपनी के कर्मी रवि सागर ने अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रवि सागर के अनुसार वह रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठाढीहाट से रुपया लेकर दुमका लौट रहा था. रास्ते में अचानक एक बाइक पर तीन सवार आये और कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर बैग छीन लिया.

बैग में 59 हजार रुपये थे. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करने में जुट गयी है. बुधवार की सुबह मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी विरेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल और आसपास इलाके में पहुंच कर पड़ताल की. समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है.

कंपनी के कर्मियों से जानकारी लेते पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह.