9.50 करोड़ से योजनाएं होंगी कार्यान्वित
निर्णय. 20 सूत्री समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री अमर बाउरी ने कहा धान-बीज वितरण मामले की जांच को कमेटी गठित बैठक में खाद की कालाबाजारी का भी मुद्दा छाया रहा दुमका : जिला योजना एवं 20 सूत्री समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय सभागार में प्रभारी मंत्री अमर बाउरी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें […]
निर्णय. 20 सूत्री समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री अमर बाउरी ने कहा
धान-बीज वितरण मामले की जांच को कमेटी गठित
बैठक में खाद की कालाबाजारी का भी मुद्दा छाया रहा
दुमका : जिला योजना एवं 20 सूत्री समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय सभागार में प्रभारी मंत्री अमर बाउरी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य रूप से 9.50 करोड़ रुपये के अनाबद्ध राशि से विभिन्न प्रखंडों में प्राथमिकताओं के आधार पर योजनाएं तय की गयी. जल्द ही इन योजनाओं को कार्यान्वित किया जायेगा. बैठक में किसानों के बीच धान बीज वितरण मामले पर भी खूब चरचा हुई. बीज वितरण को लेकर मिली शिकायतों पर एक कमेटी भी गठित कर दी गयी.
कहा गया कि सबसे अधिक धान-बीज बांटने वाले उन दस लैंपस को चिन्हित कर वहां जांच करायी जाय कि किसानों तक वे बीज पहुंचे भी थे कि नहीं. खाद की कालाबाजारी का भी मुद्दा छाया रहा. धान क्रय के बावजूद किसानों को भुगतान न हो पाने की भी बात उठायी गयी. कहा गया कि राज्य सरकार से आवंटन प्राप्त नहीं होने की वजह से किसानों का भुगतान लंबित रह गया है. राशि आते ही किसानों को भुगतान करने के आदेश दिये गये.
20 सूत्री की बैठक को संबोधित करते मंत्री अमर बाउरी व बैठक में मौजूद मंत्री लोइस मरांडी, डीसी राहुल कुमार सिन्हा व अन्य. फोटो। प्रभात खबर
बालेश्वर पिटाई प्रकरण में दोषियों पर निलंबन की कार्रवाई की मांग की
बैठक में जरमुंडी में लाइन होटल चलाने वाले बालेश्वर यादव की पिटाई कर उसका दोनों पैर तोड़ देने के मामले में अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने का भी मुद्दा उठा. विधायक प्रदीप यादव के साथ-साथ बादल ने भी इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की. प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ थानेदार को भी निलंबित करने पर जोर दिया. जिसपर अध्यक्ष ने कार्रवाई की बात कही.
माथाकेशो में बीमार आधा दर्जन पहाड़िया लोगों की सुधि ली
प्रदीप यादव ने कहा कि सरैयाहाट के माथाकेशो में पहाड़िया बालक की मौत हुई थी. घोषणा के अनुरूप सरकार ने मुआवजा नहीं दिया. वहां के दिव्यांग गोबिंद पुजहर की मौत का भी मामला उन्होंने उठाया. बताया कि गांव में आधे दर्जन पहाड़िया बीमार है. उनके इलाज के लिए दस-दस हजार रुपये कल्याण विभाग से देने व मेडिकल टीम भेजने की मांग की गयी.
विकास समरूप हो और सबको योजनाओं का पूरा लाभ मिले : मंत्री
प्रभारी सह पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि विकास समरूप हो और सबों को इसका लाभ मिलना चाहिए. समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा कि समय पर योजनाएं पूरी हो. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ विकास कार्यों को पूरा करने पर बल दिया. बैठक में आसनबनी में ग्रामीण कार्य विभाग के पथ पर अस्पताल के सामने पीसीसी पथ निर्माण, गोपीकांदर के बाढ़डाटोला में पीसीसी पथ के निर्माण, दुमका नगर में नाला निर्माण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चापाकलों लगाने आदि पर चर्चा हुई. मसलिया सहित जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति निर्बाध सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.
दो को ग्रामसभा में वंचितों से लें आवेदन
बैठक में राशन कार्ड से वंचित परिवारों को खाद्य सुरक्षा के तहत राशन उपलब्ध कराने के लिए राशन कार्ड उपलब्ध करवाने को कहा गया. योग्य लोगों को राशन कार्ड नहीं दिये जाने पर भी कई जन प्रतिनिधियों ने नाराजगी जतायी. विधायक प्रदीप यादव ने दो अक्तूबर को गांवों में आयोजित विशेष ग्रामसभा में वंचितों से आवेदन लेने की सलाह दी.
अनुपस्थित रहे पदाधिकारी, शो-कॉज
बैठक में अनुपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं भूमि संरक्षण पदाधिकारी से कारण पृच्छा करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि सभी अंचल अधिकारी एवं बीडीओ तथा चिकित्सक अपने पदस्थापन स्थल पर रहे. लघु सिंचाई के लिये विधायकों की अनुशंसा प्राप्त कर प्रस्ताव सरकार के भेजने तथा योजनाओं में सूचना पट लगाने को कहा गया.
ये सभी रहे उपस्थित
बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, उपाध्यक्ष असीम मंडल, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, 20 सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष दिनेश दत्ता, सदस्य सुरेश मुर्मू, महेश गण, मुकेश अग्रवाल, प्रिया रक्षित, किशोरेंद्र दास, मनोज साह, गौरी शंकर यादव, सीताराम पाठक, जिला परिषद सदस्य चन्द्रशेखर यादव, जय प्रकाश यादव, दिलीप हेम्ब्रम, निभा जायसवाल, निर्मला टुडू, पूनम मुर्मू, पुष्पा मरांडी, वासुदेव टुडू, मनोहर बैठा, राधेश्याम सिंह, शिव कुमार बास्की, पवन केशरी तथा डीडीसी चितरंजन कुमार उपस्थित थे.