चालक व खलासी घायल

देवघर-बासुकिनाथ मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर शनिवार की सुबह ट्रक बीआर09आर/9571 एवं डब्ल्यूबी11ए/8331 के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों ट्रक के चालक एवं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये. ट्रक चालक धर्मवीर पंडित एवं खलासी मनोज राय बिहार, समस्तीपुर देसरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 5:03 AM

देवघर-बासुकिनाथ मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर

बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर शनिवार की सुबह ट्रक बीआर09आर/9571 एवं डब्ल्यूबी11ए/8331 के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों ट्रक के चालक एवं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये. ट्रक चालक धर्मवीर पंडित एवं खलासी मनोज राय बिहार, समस्तीपुर देसरी गांव का रहने वाला बताया जबकि दूसरे ट्रक का चालक गोपाल यादव एवं खलासी राजू यादव बिहार जिला जमुई के बटिया गांव का रहनेवाला बताया.
तेज गति में दुमका की और जा रही ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक के केबीन में फंस गया. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और चालक-खलासी को ट्रक से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. डाॅ प्रभात कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. इस दुर्घटना दोनों गाड़ी के चालक एवं खलासी बाल बाल बचे. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर थाने ले आयी.
अस्पताल में इलाजरत घायल.
चालक व खलासी बिहार के बटिया गांव का रहने वाला

Next Article

Exit mobile version