नशे में धुत्त सिपाही ने तानी बंदूक
दुमकाः कल से आरंभ हो रहे हिजला मेला में ड्यूटी के लिए तैनात किये गये एक सिपाही ने शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया. बताते चले कि गांधी मैदान में शराब पीकर इस सिपाही ने नजदीक के एक निजी स्कूल में पहुंचकर खूब हंगामा किया. इतना ही नहीं उसने आगे जाकर जरुवाडीह व शिव मंदिर के […]
दुमकाः कल से आरंभ हो रहे हिजला मेला में ड्यूटी के लिए तैनात किये गये एक सिपाही ने शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया. बताते चले कि गांधी मैदान में शराब पीकर इस सिपाही ने नजदीक के एक निजी स्कूल में पहुंचकर खूब हंगामा किया. इतना ही नहीं उसने आगे जाकर जरुवाडीह व शिव मंदिर के पास भी नशे में धुत रहते हुए कई लोगों पर इंसास तानी. बार-बार वह अपने इंसास को कॉक भी कर लेता था.
जिससे आसपास के लोग भयभीत हो जाते थे. मगर इन सब से अनभिज्ञ यह जवान अपनी ही मस्ती में झुमता रहा. इसे नहीं था किसी पदाधिकारी की परवाह और न ही किसी का भय. नशे की हालत में यह ठीक से चल भी नहीं पाता था. शिव मंदिर के पास एक रिक्शे वाले पर भी उसने बंदूक तान ली थी. सरुवा के आदिवासी बस्ती में भी घुसकर उसने एक युवक पर हथियार तान ली. नगर थाना पुलिस को खबर मिली, तो उसका हथियार जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया. उसका मेडिकल कराया गया. मेडिकल रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.
क्या कहा एसपी नेसिपाही ब्रज मोहन कुमार द्वारा अनुशासनहीनता बरती गयी है. उसकी मेडिकल करायी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद उसे निलंबित किया जायेगा.