शिव भक्तों का जत्था पहुंचा फौजदारी दरबार
बासुकिनाथ रथयात्रा में शामिल शिव भक्त. बासुकिनाथ : अखंड रामधुन रथ यात्रा के साथ शिवभक्तों का जत्था बाबा फौजदारीनाथ दरबार पहुंचे. रथ यात्रा में शामिल भक्त बांका, सबलपुर, गोड्डा, रामनगर, महेशमारा, धमनियां आदि जगहों के सैकडों शिवभक्त जत्थे में शामिल थे. श्रद्धालु सीताराम मांझी, दिवाकर महतो, प्रभुराम सिंह आदि ने गांव-गांव घुमकर लोगों को जागृत […]
बासुकिनाथ रथयात्रा में शामिल शिव भक्त.
बासुकिनाथ : अखंड रामधुन रथ यात्रा के साथ शिवभक्तों का जत्था बाबा फौजदारीनाथ दरबार पहुंचे. रथ यात्रा में शामिल भक्त बांका, सबलपुर, गोड्डा, रामनगर, महेशमारा, धमनियां आदि जगहों के सैकडों शिवभक्त जत्थे में शामिल थे. श्रद्धालु सीताराम मांझी, दिवाकर महतो, प्रभुराम सिंह आदि ने गांव-गांव घुमकर लोगों को जागृत कर रथयात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. करीब दक दर्जन गांव के श्रद्धालु इस रथ यात्रा में शामिल थे.
सुल्तानगंज से नाचते गाते उतरवाहिणी गंगा से जल भरकर महिला पुरुष श्रद्धालु फौजदारी दरबार पहुंचे. भक्तों ने बताया कि गांवों में सुख समृद्धि छह वर्षों से रथ यात्रा के साथ बाबा फौजदारीनाथ के दरबार आ रहे हैं. भक्तों ने बताया कि यहां जलार्पण कर वापस गांव लौटने के बाद सामूहिक संकीर्तन एवं प्रसाद का वितरण किया जायेगा. गाजे-बाजे के साथ गांव के सभी लोग बाबा फौजदारीनाथ के दरबार पहुंचे. मंदिर में विधि विधानपूर्वक बाबा फौजदारीनाथ का जलाभिषेक किया तथा एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली. रथ यात्रा के सफल संचालन में दर्जनों शिवभक्त लगे हुए थे.