त्योहार को लेकर श्रमदान के तहत सफाई कर रहे हड़ताली कर्मी
सफाई करते हड़ताली कर्मी. दुमका : झारखंड लोकल बॉडिज इंपलाइज फेडरेशन के बैनर तले हड़ताली सफाई कर्मी मंगलवार को श्रमदान के तहत शहर के पूजा पंडालों एवं इमामवाड़ा की सफाई की. सचिव विजय कुमार ने बताया कि दशहरा और मुहर्रम जैसे त्योहारों को देखते हुए सफाई कर्मी हड़ताल पर रहते हुए भी शहर की साफ-सफाई […]
सफाई करते हड़ताली कर्मी.
दुमका : झारखंड लोकल बॉडिज इंपलाइज फेडरेशन के बैनर तले हड़ताली सफाई कर्मी मंगलवार को श्रमदान के तहत शहर के पूजा पंडालों एवं इमामवाड़ा की सफाई की. सचिव विजय कुमार ने बताया कि दशहरा और मुहर्रम जैसे त्योहारों को देखते हुए सफाई कर्मी हड़ताल पर रहते हुए भी शहर की साफ-सफाई का ख्याल रखेंगे. उन्होंने कहा कि 4 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोइस मरांडी के अनुरोध पर हड़ताली कर्मी श्रमदान कर शहर की साफ-सफाई कर रहे है. श्रमदान कार्यक्रम में राजेन्द्र हरि, श्रवण हरि, दानू हरि, पिंटू राम, भूनेश्वर महतो, अनील यादव, राजरेश हरि, विनोद हरि, दिनेश हरि, बुद्धिलाल सोरेन, टोने किस्कू, रामदेव हरि, अनिता देवी, लक्ष्मी देवी, आशा देवी, बॉबी देवी आदि मौजूद थे.