19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर बनाये रखें पैनी नजर

निर्देश. दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर प्रमंडल के वरीय पदाधिकारियों संग आयुक्त ने की बैठक, कहा पूजा पंडालों के निकट अग्निशमन की व्यवस्था रखने के निर्देश महत्वपूर्ण पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का दिया निर्देश दुमका : प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह ने दुर्गापूजा एवं मुहर्रम त्यौहार के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर एक […]

निर्देश. दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर प्रमंडल के वरीय पदाधिकारियों संग आयुक्त ने की बैठक, कहा

पूजा पंडालों के निकट अग्निशमन की व्यवस्था रखने के निर्देश
महत्वपूर्ण पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का दिया निर्देश
दुमका : प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह ने दुर्गापूजा एवं मुहर्रम त्यौहार के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की. जिसमें उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों को निदेश दिया कि दुर्गापूजा के अवसर पर बनाये गये सभी मुख्य पंडालों मे विधिवत विद्युत कनेक्षन, जेनरेटर की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, फर्स्ट-एड की व्यवस्था आदि सुनिश्चित की जाय. इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि दुर्गापूजा एवं मुहर्रम पर अवैध शराब की बिक्री न हो पाये. जुलूस में शामिल लोग शराब के नशे में न हो. अधिक भीड़-भाड़वाले जगह पर अवस्थित पूजा पंडालों के निकट अग्निशमन की व्यवस्था रखी जाय.
पूजा पंडालों के अगल-बगल साफ-सफाई करायी जाय. आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि मूर्ति विसर्जन के समय डीजे की ध्वनि से आमजनों को परेशानी न हो. सभी महत्वपूर्ण पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे का उपयोग करने तथा खास-खास समय में स्थिति पर नजर रखने के लिए किसी जबावदेह पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया. मुहर्रम के जुलूस मे शामिल सभी लोगों का पूरा पता संकलित कर जुलूस के दौरान सभी संवेदनशील जगहों पर वीडियोग्राफी कराये जाने की भी बात उन्होंने कही. उन्होंने मोबाइल मेडिकल यूनिट को चुस्त-दुरुस्त रखने, असामाजिक प्रवृति के लोगो को चिह्नित कर सूचीबद्ध करने और किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले पर कठोर कार्रवाई किये जाने का आदेश दिया. कहा कि यातायात व्यवस्था पर समुचित नियंत्रण रखा जाय. उन्होंने सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाये रखने का भी निदेश दिया ताकि इसके माध्यम से कोई अफवाह न फैल पाये. बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा, दुमका, जामताड़ा, गोड्डा एवं पाकुड़ के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ साहिबगंज जिले के अपर समाहर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें