हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल
आक्रोशित लोगों ने तीन घंटे तक रखा सड़क जाम अस्ताजोड़ा का ही रहने वाला है घायल बालमुकूंद पांडेय सूचना मिलने पर पहुंचे कृषि मंत्री रणधीर सिंह, 20 हजार की दी आर्थिक मदद दुर्गापूजा की खरीदारी के लिए जामताड़ा जा रहा था प्रदीप मसलिया/पालोजोरी : पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर सगड़ुबाद गांव के पास शुक्रवार की सुबह […]
आक्रोशित लोगों ने तीन घंटे तक रखा सड़क जाम
अस्ताजोड़ा का ही रहने वाला है घायल बालमुकूंद पांडेय
सूचना मिलने पर पहुंचे कृषि मंत्री रणधीर सिंह, 20 हजार की दी आर्थिक मदद
दुर्गापूजा की खरीदारी के लिए जामताड़ा जा रहा था प्रदीप
मसलिया/पालोजोरी : पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर सगड़ुबाद गांव के पास शुक्रवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक पहचान दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के अस्ताजोड़ा बीचकोड़ा गांव के प्रदीप पांडे के रूप में हुई है.
प्रदीप पांडे अपने एक अन्य साथी गांव के ही बालमुकुंद पांडे के साथ दुर्गापुजा की खरीदारी के लिए टीवीएस अपाची बाइक जेएच 15एन 9957 से जामताड़ा जा रहा था. जैसे ही वे कुंजोड़ा आरइओ पथ से पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य पथ पर सगड़ुबाद गांव के पास पहुंचे. पालोजोरी से जामताड़ा की ओर जा रही 10 चक्का ट्रक डब्लूबी23बी-5975 से टकरा गयी. दुर्घटना में बाइक सवार प्रदीप पांडेय ट्रक के पहिए के अंदर आ गया और बुरी तरह से कुचल गया. बाइक भी ट्रक के अंदर फंस गयी. बालमुकुंद पांडेय टक्कर से छिटककर कर सड़क में जा गिरा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के तत्काल बाद ही लोगाें ने पालोजोरी जामताड़ा मुख्य पथ को जाम कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ सह सीओ विकास राय, पुलिस इंस्पेक्टर बी के सिंह, थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो ने घटना स्थल पर जाकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग मुआवजे की मांग के लिए अड़े रहे. अस्ताजोड़ा के ग्रामीणों ने घटना के विरोध में सरसामोड़ के पास भी मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.