दुमका : उपराजधानी दुमका रविवार को श्रद्धालु दिन भर महागौरी की अराधना में लीन रहे. महाअष्टमी को लेकर विभिन्न पूजा पंडालों में दोपहर बाद तक महिलाओं का तांता लगा रहा. मुख्य रूप से दुर्गास्थान मंदिर में तकरीबन दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूजा-अर्चना के साथ-साथ वस्त्र एवं डलिया भी चढ़ावा के रूप में चढ़ाया. यहां कतारबद्ध पूजा की व्यवस्था की गयी थी. इसके लिए बैरिकेटिंग भी बनवाया गया था.
महिला स्वयंसेवक भी भीड़ को नियंत्रित कर रही थी. धर्मस्थान, पगला बाबा मंदिर, शिव पहाड़, दुधानी, रसिकपुर, सिंहवाहिनी मंदिर तथा दीनानाथ मंदिर में भी काफी तादाद में भक्त पहुंचे. शास्त्रानुसार नवरात्र अष्टमी पर महागौरी की पूजा अर्चना का विधान है. देवी महागौरी आदी शांति स्वरूपा है एवं इनके तेज से संपूर्ण विश्व प्रकाशमय होता है.