पिछले साल नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में हो गये थे शहीद
दुमका : गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी-कटहलडीह में पिछले साल नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए एसएसबी के जवान संजीत कुमार एवं झारखंड पुलिस के जवान सुरेंद्र साहा को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद किया गया और श्रद्धांजलि दी गयी. एसएसबी के 18वीं बटालियन के विजयपुर कैंप में कमांडेंट हेमोचंद्रा, सहायक कमांडेंट नरपत सिंह, डॉ […]
दुमका : गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी-कटहलडीह में पिछले साल नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए एसएसबी के जवान संजीत कुमार एवं झारखंड पुलिस के जवान सुरेंद्र साहा को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद किया गया और श्रद्धांजलि दी गयी. एसएसबी के 18वीं बटालियन के विजयपुर कैंप में कमांडेंट हेमोचंद्रा, सहायक कमांडेंट नरपत सिंह, डॉ विशाल आनंद व दीपक कुमार तथा अन्य अधिकारियों-जवानों ने दोनों का संस्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद संजीत के पिता विजय कुमार भी मौजूद थे, जिन्होंने संजीत की याद में बनवाये गये स्मारक में फूल-मालाएं अर्पित की. संजीत जम्मू-कश्मीर के उत्तरी कटुवा के रहने वाले थे. कमांडेंट हेमोचंद्रा ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल को ऐसे जवानों पर हमेशा गर्व रहेगा तथा उनकी वीरता की गाथाएं बल के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होगी.