छेड़खानी के आरोप में सात पर प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार

मसलिया : टोंगरा थाना क्षेत्र के कुसुमघाटा गांव में दो दिन पूर्व एक लड़की से हुई छेड़खानी को लेकर थाना में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस ने इनमें से एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार कुसुमघाटा की एक लड़की अपने घर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 3:31 AM

मसलिया : टोंगरा थाना क्षेत्र के कुसुमघाटा गांव में दो दिन पूर्व एक लड़की से हुई छेड़खानी को लेकर थाना में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस ने इनमें से एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार कुसुमघाटा की एक लड़की अपने घर के बाहर बैठी थी.

इस दौरान गांव का गौर भंडारी जबरन हाथ पकड़कर गलत नीयत से उसे ले जाने लगा. ये बात पंचायत तक भी पहुंची. 12 अक्तूबर की शाम के करीब पांच बजे टोंगरा थाना को एक लिखित आवेदन युवती के पिता ने दिया. आवेदन में पिता ने मुख्य आरोपी गौर भंडारी के अलावे राजेश भंडारी, दामोदर भंडारी, राजीव भंडारी, नदिया भंडारी, गोपाल भंडारी व कृष्ण भंडारी को भी आरोपी बनाया है़ टोंगरा थाना के पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना कांड संख्या 5/2016 में धारा 147,148,149,341,323,342,448 व 354 के तहत मुख्य आरोपित गौर भंडारी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है़

Next Article

Exit mobile version