सिक्यूरिटी गार्ड के लिये 40 चयनित
बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना परिसर में शुक्रवार को एसआइएस कंपनी के अधिकारियों द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड की बहाली की गयी. एएसआइ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जरमुंडी प्रखंड में 60 लड़के एवं पूरे जिले से कुल 600 सिक्यूरिटी गार्ड हेतु लड़कों का चयन किया जाना है. स्वास्थय एवं शारीरिक परीक्षण कर सुरक्षा गार्ड हेतु 60 […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना परिसर में शुक्रवार को एसआइएस कंपनी के अधिकारियों द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड की बहाली की गयी. एएसआइ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जरमुंडी प्रखंड में 60 लड़के एवं पूरे जिले से कुल 600 सिक्यूरिटी गार्ड हेतु लड़कों का चयन किया जाना है. स्वास्थय एवं शारीरिक परीक्षण कर सुरक्षा गार्ड हेतु 60 में से कुल 40 लड़कों का चयन किया गया.
इसमें चयनित लड़कों को एक माह का प्रशिक्षण कोर्स गढ़वा प्रशिक्षण केेंद्र में कराया जायेगा. रामगढ़, काठीकुंड, गोपीकांदर, सरैयाहाट, शिकारीपाड़ा, रानीश्वर, दुमका में बहाली का शिविर लगाया जायेगा. चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण गढ़वा प्रशिक्षण केंद्र में दिया जायेगा. मौके पर कंपनी के राजकिशोर महतो मौजूद थे.