प्रभार हस्तगत नहीं करने वाले वार्डन नपेंगे

मामला कस्तूरबा विद्यालय में तालाबंदी का, डीसी ने दिये आदेश दुमका : जिले के जिन कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन द्वारा अब तक स्टोर, कार्यालय एवं अन्य प्रभार हस्तगत नहीं कराया गया है, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. यह आदेश उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को संबंधित पदाधिकारी को दी है. शिक्षा, मनरेगा सामाजिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 5:20 AM

मामला कस्तूरबा विद्यालय में तालाबंदी का, डीसी ने दिये आदेश

दुमका : जिले के जिन कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन द्वारा अब तक स्टोर, कार्यालय एवं अन्य प्रभार हस्तगत नहीं कराया गया है, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. यह आदेश उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को संबंधित पदाधिकारी को दी है. शिक्षा, मनरेगा सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित विभागों की हुई समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र सभी स्कूली बच्चों का खाता खोल लिया जाय. छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति एवं स्कूली किट्स के पैसे उनके खाते में ही उपलब्ध कराया जाय. पुराने मनरेगा योजनाओं को भी यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया.
वहीं डोभा योजना के लिए लाभुकों का प्रखंडवार चयन करने के साथ-साथ शत प्रतिशत मनरेगा मजदूरों का बैंक खाता खोलने एवं डीबीटी से जोड़ने की बात कही. कहा कि इसके लिए 10 दिनों की समय सीमा तय कर दी गयी है. सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निर्देश दिया की जिन पेंशनर का खाता अभी भी पोस्ट ऑफिस में है, वहां से हटाकर बैंक में खाता खोला जाय. उपायुक्त ने स्टेट बैंक तथा ग्रामीण बैंक को आधार सिडिंग न किये जाने पर नाराजगी जाहिर की.
बैठक में उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जय ज्योति सामंता, जिला परिवहन पदाधिकारी सह प्रभारी जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी दीपू कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार के साथ-साथ विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चन्द्रशेखर पाण्डेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version