थाना से महज तीन सौ मीटर दूर पुल के नीचे मिला शव

गोपीकांदर : गोपीकांदर थाना परिसर से महज 300 मीटर की दूरी पर एक पुलिया के नीचे एक शव होने की सूचना पुलिस को देर शाम मिली है. शाम होने की वजह से पुलिस अभी तक शव को बाहर नही निकाला है. एएसआइ योगेश्वर उरांव ने बताया कि थाना के समीप दुमका-पाकुड़ मार्ग पर एक पुलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 5:20 AM

गोपीकांदर : गोपीकांदर थाना परिसर से महज 300 मीटर की दूरी पर एक पुलिया के नीचे एक शव होने की सूचना पुलिस को देर शाम मिली है. शाम होने की वजह से पुलिस अभी तक शव को बाहर नही निकाला है. एएसआइ योगेश्वर उरांव ने बताया कि थाना के समीप दुमका-पाकुड़ मार्ग पर एक पुलिया है, जिसके नीचे एक शव जमीन में दफना दिया गया है. कल शव को निकाला जायेगा. जिसके बाद ही शव की पहचान हो पायेगी. शव के आसपास काफी दुर्गंध आ रही है. आशंका जतायी जा रही है कि कुछ दिन पूर्व ही शव को उक्त स्थान पर छुपाने के उद्देश्य से दफनाया गया होगा.

Next Article

Exit mobile version