जरमुंडी में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई

बासुकिनाथ : बीड़ी स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में बुधवार को प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विजयकांत तिवारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने प्रखंड के विभिन्न पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र में संस्थागत प्रसव की केंद्रवार समीक्षा की. रिपोर्ट देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. बासुकिनाथ स्वास्थ्य उपकेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 2:20 AM

बासुकिनाथ : बीड़ी स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में बुधवार को प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विजयकांत तिवारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने प्रखंड के विभिन्न पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र में संस्थागत प्रसव की केंद्रवार समीक्षा की. रिपोर्ट देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. बासुकिनाथ स्वास्थ्य उपकेंद्र में संस्थागत प्रसव रिपोर्ट शून्य देखकर स्वास्थ्यकर्मियों को फटकार लगायी.

वहीं अच्छा प्रसव कराने के लिए बाराटांड़ उपकेंद्र के एएनएम मार्था सोरेन को प्रोत्साहित किया. सभी एएनएम को लक्ष्य के अनुरूप संस्थागत प्रसव की उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया. मलेरिया, कालाजार, टीबी, कुपोषित शिशु, कुष्ठ, स्कूल हेल्थ प्रोग्राम का भी समीक्षा किया गया. सोमवार, मंगलवार एवं वुधवार को 8 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक सभी केंद्र में एएनएम अपना ठहराव सुनिश्चित करें का निर्देश दिया.

एएनएम के वेतन भुगतान पर रोक लगी : बीडीओ संजय कुमार दास ने टीकाकरण अभियान का भी केंद्रवार समीक्षा की. कार्य में कोताही बरतने वाले एएनएम के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया. बेगनथरा, बेलदाहा, रायकिनारी, कालाडुमरिया, खरबिला, मटकरा, बांधडीह आदि स्वास्थ्य उपकेंद्र की रिपोर्ट देख अंसतोष व्यक्त की. सभी एएनएम को दवा वितरण का स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण पंजी के संधारण करने का निर्देश दिया.
पीएचसी स्तर पर जिले से प्राप्त सभी तरह की दवा का स्टॉक एवं स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी संधारण का निर्देश दिया. सीएचसी के स्टोर कीपर को निर्देश दिया गया कि चिकित्सा प्रभारी के आदेश के बिना दवा का वितरण नहीं करना है. मौके पर मुकेश कुमार, बालगोविंद पासवान, आनंद सिंह, अभिमन्यु सिंह, आनंद कुमार झा, डाटा प्रबंधक संतोष कुमार, प्रदीप घोष आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version