वाम दलों ने 24 की बंदी को सफल बनाने का किया आह्वान

दुमका : हजारीबाग के बड़कागांव गोलीकांड के विरोध में वामपंथी दलों के साथ-साथ अन्य विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा 24 अक्तूबर को राज्यव्यापी बंदी को सफल बनाने के लिए वीर कुंवर सिंह चौक पर आमसभा की गयी. जिसका नेतृत्व सीपीआई के राज्य कमेटी सदस्य सुभाष हेंब्रम ने किया. सभा को सीपीआइ के जिला सचिव परशुराम सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 2:21 AM

दुमका : हजारीबाग के बड़कागांव गोलीकांड के विरोध में वामपंथी दलों के साथ-साथ अन्य विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा 24 अक्तूबर को राज्यव्यापी बंदी को सफल बनाने के लिए वीर कुंवर सिंह चौक पर आमसभा की गयी. जिसका नेतृत्व सीपीआई के राज्य कमेटी सदस्य सुभाष हेंब्रम ने किया. सभा को सीपीआइ के जिला सचिव परशुराम सिंह, भाकपा माले के पलटन हांसदा, राजद के जितेश कुमार दास, जदयू के जिला अध्यक्ष रंजीत जायसवाल, झारखंड विकास मोरचा के जमील अख्तर, सीपीआईएम के एहतेशाम अहमद, अखिलेश कुमार झा आदि ने संबोधित किया.

इन सभी वक्ताओं ने भाजपानीत झारखंड सरकार की कथित जन विरोधी नीतियों की निंदा की. कहा कि यह सरकार रैयतों की लाश पर काॅरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने में जुटी हुई है, जिसे कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. सभा में सीपीआई के अमरेश सिन्हा, सुरेंद्र सिंह, गजेंद्र कुमार, विरंची मोहली, देवी सिंह पहाड़िया, जेवीएम के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, छोटो मुर्मू आदि मौजूद थे.

हजारीबाग के बड़कागांव गोलीकांड के विरोध में राज्यव्यापी बंद बुलाया
आमसभा में शामिल वाम दल के नेता व कार्यकर्ता. फोटो। प्रभात खबर
एएनएम को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का निर्देश

Next Article

Exit mobile version