टायर फटने से मैजिक वाहन पलटा, पांच गंभीर
शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र मे एनएच 114 में गुजीशिमल के पास मंगलवार देर शाम को टायर फटने से असंतुलित होकर एक मैजिक वाहन पलट गया. जिससे मैजिक वाहन में सवार रानीबहाल, रानीश्वर के उमेश सिंह, उगेन मिर्धा, लालटु सिंह, माणिक मिर्धा व सादीपुर के उदय राम घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर […]
शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र मे एनएच 114 में गुजीशिमल के पास मंगलवार देर शाम को टायर फटने से असंतुलित होकर एक मैजिक वाहन पलट गया. जिससे मैजिक वाहन में सवार रानीबहाल, रानीश्वर के उमेश सिंह, उगेन मिर्धा, लालटु सिंह, माणिक मिर्धा व सादीपुर के उदय राम घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घायलों को मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया . पुलिस ने मैजिक वाहन को जब्त कर थाना लाया गया.
वाहन चालक फरार बताया जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मैजिक वाहन नं जेएच 04एच 0521 मे सवार 15-16 व्यक्ति सादीपुर से दुमका की ओर जा रहा था. गुजीशिमल के पास तेज गति व टायर फटने से वाहन असंतुलित होकर पलट गयी. जिससे उपरोक्त पांचों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया तथा मैजिक में सवार अन्य 9-10 व्यक्तियों को मामूली चोटें आयी.