सुपायडीह में 93 में से 43 पाये गये मलेरिया पीड़ित

मलेरिया उन्मूलन की टीम ने कई गांवों में लोगों के खून की जांच की मसलिया : दुमका जिले के मसलिया प्रखंड के कोलारकोंदा पंचायत के विभिन्न गांवों में मलेरिया उन्मूलन की टीम पहुंची. इस टीम ने कलाबगान सिन्दूरपुर, सुपाईडीह तथा रांगा पंचायत के निझोर व झुझको गांव में मलेरिया के संभावित मरीजों के खून की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 2:23 AM

मलेरिया उन्मूलन की टीम ने कई गांवों में लोगों के खून की जांच की

मसलिया : दुमका जिले के मसलिया प्रखंड के कोलारकोंदा पंचायत के विभिन्न गांवों में मलेरिया उन्मूलन की टीम पहुंची. इस टीम ने कलाबगान सिन्दूरपुर, सुपाईडीह तथा रांगा पंचायत के निझोर व झुझको गांव में मलेरिया के संभावित मरीजों के खून की जांच की. इन गांवों में मलेरिया से कई लोग आक्रांत थे. स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी पूर्व विधायक मोहरील मुर्मू ने दी थी. सिविल सर्जन के आदेश पर सहायक मलेरिया पदाधिकारी प्रेम प्रकाश मिश्रा की अगुआई में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची थी.
कुलाबागान में जहां 28 मरीजों को इलाज किया गया, वहीं जांच के दौरान चार लोग ब्रेन मलेरिया से ग्रसित पाये गये. प्रखंड के सुपाईडीह गांव से 93 में से 43 व झुझको में 17 लोग मलेरिया से प्रभावित पाये गये. इन सभी का रिपोर्ट पीएफ पॉजिटीव पाया गया. खून जांच के बाद मरीजों को दवा दी गयी. टीम मलेरिया निरीक्षक आनंद कुमार वर्मा, जादव चन्द्र झा, नीरज बेसरा, अनिल मुर्मू, अभिषेक यादव, समर कुमार गोरांई, दुलाल मुर्मू आदि मौजूद थे़
लोगों के खून की जांच करते व गांव का जायजा लेते टीम के सदस्य.

Next Article

Exit mobile version